अमानतुल्लाह की जीत पर मेरठ में जश्न मना रहे थे परिजन, UP पुलिस ने की पिटाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज किया है. पुलिस ने सफाई दी कि बिना अनुमति के जुलूस निकला जा रहा था. इसके बाद उनको सिर्फ रोका गया है. पुलिस का कहना है कि बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.