चरथावल। क्षेत्र के ग्राम न्यामु में मकान में गोकशी कर रहे दो गौतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उनके 2 साथी चकमा देकर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस, काटने के उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है जबकि फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है। मुजफ्फरनगर सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह व हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद तेवतिया व उनकी टीम को एक सफलता हाथ लगी है। दरअसल मुखबिर द्वारा चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामु में एक मकान में गौकशी हो रही है। मुखबिर की सूचना पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद्र तेवतिया,कस्बा इंचार्ज योगेंद्र सिंह,मनोज चौहान,राजीव कुमार,रघुराज आदि टीम के साथ छापेमारी की पुलिस की अचानक छापेमारी में अपने आप को घिरता देख गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए गौतस्करों ने अपने नाम तनवीर पुत्र शौकीन व मुस्तफा पुत्र सादा निवासी न्यामु बताए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांस,एक तमंचा 315 बोर,एक कारतूस एक खोखा व गोकशी करने के उपकरण बरामद किये है पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है जबकि फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
मुठभेड़ के बाद गौकशी करते दो गौतस्कर गिरफ्तार